Posts

Showing posts from June, 2018

भगवान भरोसे टिका है मधेपुर का स्वास्थ्य व्यवस्था, कम्पाउंडर करते है ऑपरेशन

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड को अब भगवान ही बचा सकता है ! बड़े अधिकारियों का आदेश प्रखंड स्तरीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है स्वास्थ्य के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में शामिल इस प्रखंड की आवादी साढ़े तीन लाख के आसपास है ! छब्बीस पंचायतों के इस प्रखंड में आठ पंचायत कोशी के पेट में बसते है ! जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दुरी पर अवस्थित यह प्रखंड कोशी के पेट में बसे लोगों का लाइफ लाइन है ! बुनियादी जरूरतों के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए लोग इस प्रखंड पर निर्भर है खासकर प्रसव के लिए लम्बी दुरी तय करना मुमकिन नहीं है ऐसे में सौ प्रतिशत लोग यहाँ के स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ही प्रसव कराते है ! यहाँ के करीब एक दर्जन निजी नर्सिंग होम कमोबेस कम्पाउंडर या फर्जी डॉक्टरों के भरोसे चलता है ! ऐसा नहीं है की इन नर्सिंग होम का कभी कम्प्लेन नहीं हुआ है, कम्प्लेन भी हुआ, जांच भी हुआ, और कारवाई का आदेश भी हुआ, लेकिन प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की वजह से स्वास्थ्य माफियाओं का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है ! ज्यादा दवाव या ज्यादा फाइन होने पर नर्सिंग होम मालिकों के द्धारा नये नाम से रजिस

इस थाना क्षेत्र में शराब को तारी पिने का मामला बनाना है नजराना देना पडेगा

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  यु तो बिहार में शराब और तारी पर प्रतिबंध है लेकिन मधुबनी जिले के  मधेपुर थाना  में ऐसा कुछ नहीं है ! पिए हुए पकड़े गए तो पैसा खर्च करना पडेगा और आपको रिहाई मिल जायेगी ! मेडिकल में भी आपको फायदा मिल जाएगा बस उसे भी कुछ नजराना देना पडेगा ! इस  आरोप का आधार थोड़ा पुराना है लेकिन गंभीर है ! मधेपुर पश्चमि पंचायत के संघत चौक निवासी भागवत साहू ने आरोप लगाया की मेरे पुत्र की शादी में मेरे दामाद आये हुए थे जिन्होंने तारी पि रखी थी जिसे गुप्ता जी नाम के एक पुलिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया और काफी धमकाया, और  कहा अब ले जाओ अपने दामाद को बाराती, देखता हु कैसे बाराती ले जाओगे ! मेडिकल हुआ तो पाया गया वह अल्कोहलिक है फिर सुरु हुआ मोल-भाव !  एक लाख का डिमांड हुआ था आखिरकार पचहत्तर हजार में फाइनल हुआ और छह बजे सुबह में छोड़ दिया गया ! भागवत साहू ने ये भी  आरोप लगाया है की पैसे लेने के वक्त उन्हें कहा गया की पांच हजार रुपया  अस्पताल को देने होंगे बाकी के पैसे वह लेगा ! भागवत साहू का वयान वाला  वीडियो एवं उनके लिखित आबेदन  शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ! भागवत साहू ने अप

सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने किया प्रदर्शन

Image
नीरज कुमार सिंह,पिंटू  मधेपुर-सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने सहित 15 सूत्री मांगो को लेकर आंगनबा़ड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयूक्त संर्घष समिति के तत्वाधान में सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय मधेपुर का घेराव कर जोरदार प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारी अपने मांगों के सर्मथन में सरकार के विरूद्व नारेबाजी कर रहे थे। प्रर्दशन स्थल पर ही प्रर्दशनकारियों की सभा हुई। सभा में वक्ताओं ने मजबुती के साथ अपने मांगों पर विचार रखा। तथा कहा कि देश से कुपोषण दुर करने के अभियान में शामिल आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका 3 हजार एवं 15 सौ वेतन पाकर स्वंय कुपोषण का शिकार बनी है। प्रर्दशनकारियों की मांगों में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने, सेविका का मासिक वेतन 18 हजार तथा सहायिका का मासिक वेतन 12 हजार करने, 54 दिन हड़ताल के उपरांत 16 मई 2017 के समझौते का जल्द निष्पादन करने, गोवा एवं तेलांगना की तर्ज पर सेविका को 7 हजार एवं सहसयिका को 4500 सौ अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने,सेवानवित के प्श्चात 5 हजार मासिक पेंशन या एक मुश्त 5 लाख सहायता राशि व ब

आपसी गैंगवार मे एक अपराधी की मौत, सुपौल के रहने वाला है मृतक

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह पिंटू  बेखौफ अपराधियों ने आज दिन दहारे घोघरडीहा थाना क्षेत्र के पष्चिमी कोषी तटबन्ध पर ब्रहमोतरा गॉव के समीप एक व्यक्ति के सर मे गोली मारकर भाग खड़े हुए .प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार अपराधी स्कार्पीयो गाड़ी मे सवार होकर चार पाँच व्यक्ति सवार होकर आये फिर एक जगह गाड़ी रोकी एवं उसमे से एक व्यक्ति को गाड़ी से उतारा और गोली मारकर मधेपुर के तरफ़ भाग गये . स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायल व्यक्ति को स्थानीय प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जिसे तुरंत से डीo एम॰सीo एचo रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान घायल व्यक्ति का मृत्य हो गया .हालांकि घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीँ हुई है लेकिन उसके जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें उसका पता लिखा हुआ है संतोष यादव पिता कूसेश्वर यादव वार्ड 12 घर नकटा पोस्ट सीतुपुर तेलबा जिला सुपौल अंकित है। सूत्रों की माने तो मृतक युवक का आपराधिक इतिहास है और पुलिस अधीक्षक की माने तो हत्यारा का सम्बन्ध मृतक युवक से होने की सम्भावना है . हम बता दें की पिछले डेढ माह के दौरान घोघरडीहा थाना क्षेत्र मे यह तीस

सरकारी स्कूल में इतना मिला शराब की सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  विष्णु प्रसाद बिहार के मुखिया नितीश कुमार शराब को बिहार से बाहर भगाना चाहते है, लेकिन शराब तस्कर है की शराब रखने का हर रोज नया ठिकाना ढूंढ लेता  है, तस्करी के  नए नए  पैंतरे का  इस्तेमाल कर  तस्कर शराब का होम डिलेवरी करने में कामयाब हो रहे  है ! पहले शराब ट्रक, गोदाम, खेत ,खलिहान ,बगीचा ,आवासीय घर में मिलता था जिस मे तस्कर की  पहचान और  सामान भी जप्त हो जाता  था !  और इस सबसे बचने के लिए  अब शराब का नया ठिकाना है सरकारी स्कूल और नए  तस्कर का नाम  है स्कूल के  गुरूजी  ! जी हां आपने सही पढ़ा अब शराब को छुपाने का सबसे सेफ जगह है सरकारी स्कूल और तस्करी में स्कूल के  गुरूजी का नाम सामने आया है ! दरअसल  सरकारी स्कूल का  कोई रखवाला नहीं होता है और गुरूजी आराम से कह देते है की मैं शिक्षक हु स्कूल का रखवाला नहीं हु ! मैं स्कूल बंद होने के बाद मैं घर चला जाता हु जिसके बाद क्या हुआ मुझे क्या पता  ! और अंजान  तस्कर के नाम पर  स्कूल के कमरों में शराब को छुपाया जाने का खेल धरल्ले से चल रहा  है ! लेकिन इस बार गुरूजी का खेल नहीं चला और पुलिस के गिरफ्त में पहुंच गए !  मामला राज

डीएम का चला हथौरा तटबंध किनारे से खाली कराये गए झोपडी

Image
मधेपुर नीरज कुमार सिंह ,पिंटू जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर मंगलवार को भेजा थाना क्षेत्र के भेजा हाट चौक से टेकनाटोल तक पश्चिमी कोसी तटबंध को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान लगभग 6 दर्जन दुकान एवं झोपड़ियों को हटाया गया। हालांकि प्रशासनिक चहल-कदमी देखते ही अधिकांश लोगों ने खुद से ही दुकान एवं झोपड़ियां हटानी शुरु कर दी जाकी बांकी बचे हुए झोपड़ियों को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया ! इस दौरान भेजा हाट चौक पुलिस छाबनी में तब्दील था जबकि स्थानीय लोग अपने अपने घर एवं प्रतिष्ठान हटाने में लगे हुए थे। इन अतिक्रमणकारियों में एक ऐसा भी परिवार था जिनके पुरुष सदस्य घर पर नहीं थे जिस कारण घर की महिला खुद अपने घर पर चढ़कर अपना आशियाना उजाड़ रही थी !इस हृदयविदारक दृश्य को वहां खड़े उस महिला के बच्चे टकटकी भरी निगाहों से देख रहा था ! सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बाढ़ पूर्व कोसी तटबंध की मरम्मत के उद्देश्य से इसे खाली कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्धारा अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया था ! कोसी पश्चिमी तटबंध के सहायक अभियंता सुमन

दो शातिर चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा पुलिस के किया हवाले

Image
मधेपुर नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  भेजा थाना क्षेत्र के भेजा कोसी बांध किनारे स्थित एक पान दुकान का ताला तोड़ते रंगेहाथ दो चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा ! बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ! जिसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया !  थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि खजुरी गांव निवासी रामचन्द्र मुखिया का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मुखिया एवं उसका चचेरा भाई गरीब मुखिया का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मुखिया को लोगों ने राज कुमार मंडल एवं अशोक कुमार मंडल के गुमती में चोरी करने का प्रयास करते रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ! पूछताछ के दौरान पवन कुमार मुखिया ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जिसमें खरीक पुनर्वास के निकट शिक्षक शिवधारी राम से आठ हजार रुपये लूटकर भागने, बरसाम गांव के चन्द्रकान्त झा के दुकान का ताला तोड़कर सात हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने, भेजा बांध किनारे स्थित मनोज मंडल के मोबाइल दुकान से मोबाइलों की चोरी करने की घटनाएं शामिल है। पुलिस ने दोनों चोर के पास से एक-एक बाइक भी बरामद की है। धराए दोनों चोर के साथ में दो नाबालिग लड़का

अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई एक यात्री का मौत आधा दर्जन घायल

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह,पिंटू  दुर्घटना के लिए कब्रगाह बन चुका फुलपरास थाना क्षेत्र में एक और दुर्घटना जुड़ गया है ! इस दुर्घटना में एक महिला यात्री का घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है ! दरअसल पटना से फुलपरास आ  रही अनियंत्रित  बस ने NH57 के  लोहिया चौक पर एक खड़ी  ट्रक में ठोकर मार दी !  टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए !  इस घटना में एक  यात्री का मौत घटनास्थल पर ही  हो गया है जबकि  आधा दर्जन यात्री घायल हो गए है !सभी  घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है !  मृतक  महिला यात्री  की पहचान फुलपरास थाना के धनौजा  गाँव की बिमला देवी के रूप में हुआ है !  घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने NH 57 को जाम कर दिया एवं नारेबाजी करने लगे ! जाम के कारण  यातायात पूरी तरह से ठप्प  हो गया !स्थानीय लोगो कामांग था की मृतक यात्री को उचित मुआबजा मिले साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय !हालांकि कुछ समय बाद  स्थानीय  प्रशासन के समझाने पर लोगों ने सड़क जाम को  हटा लिया है  । बस योगमाया कम्पनी की बतायी जा रही है।

जब सिविल सर्जन ही थानेदार के समक्ष बन गए है बौना तो आम जनो का क्या होता होगा ?

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  काफी दिनों से कुछ लिख नहीं पाया था, वजह कुछ निजी काम समझ लीजिये इस दौरान हमारे एक मित्र है नीरज कुमार सिंह उर्फ़ पिंटू जी मधेपुर के है और अक्सर मधुबनी मीडिया के लिए खबर लिखते रहते है ! उनका कई खबर को प्रकाशित नहीं कर पाया लेकिन यह खबर ही कुछ ऐसी है जिसको जगह मिलना ही चाहिए था इसलिए आज खबर को प्रकाशित करना पड़ा है ! दरअसल मधेपुर में एक डॉक्टर साहेब है सूना है फर्जी डिग्री के बदौलत दो-दो नर्सिंग होम चलाते है ! बी० एस० झा नाम के इस शख्स के द्धारा संगत चौक पर श्यामा क्लिनिक एवं एक अन्य नर्सिंग होम चलाया जा रहा है ! लोगों ने शिकायत किया तो दिसंबर 2017 में झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कुमार कल्याण प्रसाद महथा ने क्लिनिक का जांच किया ! जहाँ के क्रम में कई प्रकार के अनियमितता पाया गया ! नर्सिंग होम में कई महिला मरीज भी मौजूद थी जिनका पेट खोलकर ऑपरेशन हुआ था लेकिन ढूंढने से भी  वहाँ कोई सर्जन मौजूद नहीं था ! जिसके बाद एसडीओ साहब ने नर्सिंग होम संचालक से उनका डॉक्टर का डिग्री एवं नर्सिंग होम के कागजात की मांग किया !