भगवान भरोसे टिका है मधेपुर का स्वास्थ्य व्यवस्था, कम्पाउंडर करते है ऑपरेशन
न्यूज़ डेस्क पटना मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड को अब भगवान ही बचा सकता है ! बड़े अधिकारियों का आदेश प्रखंड स्तरीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है स्वास्थ्य के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में शामिल इस प्रखंड की आवादी साढ़े तीन लाख के आसपास है ! छब्बीस पंचायतों के इस प्रखंड में आठ पंचायत कोशी के पेट में बसते है ! जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दुरी पर अवस्थित यह प्रखंड कोशी के पेट में बसे लोगों का लाइफ लाइन है ! बुनियादी जरूरतों के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए लोग इस प्रखंड पर निर्भर है खासकर प्रसव के लिए लम्बी दुरी तय करना मुमकिन नहीं है ऐसे में सौ प्रतिशत लोग यहाँ के स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ही प्रसव कराते है ! यहाँ के करीब एक दर्जन निजी नर्सिंग होम कमोबेस कम्पाउंडर या फर्जी डॉक्टरों के भरोसे चलता है ! ऐसा नहीं है की इन नर्सिंग होम का कभी कम्प्लेन नहीं हुआ है, कम्प्लेन भी हुआ, जांच भी हुआ, और कारवाई का आदेश भी हुआ, लेकिन प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की वजह से स्वास्थ्य माफियाओं का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है ! ज्यादा दवाव या ज्यादा फाइन होने पर नर्सिंग होम मालिकों के द्धारा नये नाम से रजिस