सरकारी स्कूल में इतना मिला शराब की सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

न्यूज़ डेस्क पटना 
विष्णु प्रसाद
बिहार के मुखिया नितीश कुमार शराब को बिहार से बाहर भगाना चाहते है, लेकिन शराब तस्कर है की शराब रखने का हर रोज नया ठिकाना ढूंढ लेता है, तस्करी के नए नए पैंतरे का इस्तेमाल कर तस्कर शराब का होम डिलेवरी करने में कामयाब हो रहे है ! पहले शराब ट्रक, गोदाम, खेत ,खलिहान ,बगीचा ,आवासीय घर में मिलता था जिसमे तस्कर की पहचान और सामान भी जप्त हो जाता था ! और इस सबसे बचने के लिए अब शराब का नया ठिकाना है सरकारी स्कूल और नए तस्कर का नाम है स्कूल के गुरूजी ! जी हां आपने सही पढ़ा अब शराब को छुपाने का सबसे सेफ जगह है सरकारी स्कूल और तस्करी में स्कूल के गुरूजी का नाम सामने आया है ! दरअसल सरकारी स्कूल का कोई रखवाला नहीं होता है और गुरूजी आराम से कह देते है की मैं शिक्षक हु स्कूल का रखवाला नहीं हु ! मैं स्कूल बंद होने के बाद मैं घर चला जाता हु जिसके बाद क्या हुआ मुझे क्या पता ! और अंजान तस्कर के नाम पर स्कूल के कमरों में शराब को छुपाया जाने का खेल धरल्ले से चल रहा है ! लेकिन इस बार गुरूजी का खेल नहीं चला और पुलिस के गिरफ्त में पहुंच गए ! मामला राजनगर थाना क्षेत्र के एकम्मा गांव का है जहा के एक सरकारी विधालय से 4691 बोतल तक़रीबन 1345 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है ! यह स्कूल गांव के एक किनारे बना हुआ है जहाँ शराब स्कूल के एक कमरे में रखा हुआ था ! पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक रामअधीन राय सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! सदर डीएसपी कामिनी वाला ने बतायी की राजनगर थाना को गुप्त सुचना मिली की एकम्मा के एक विधालय में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ जांच करने पहुंचे तो मामला सत्य पाया ! मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक की संलिप्तता दिखाई दे रही है इसलिए गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ! हम पता लगाने का प्रयत्न कर रहे है आखिर यहाँ तक शराब कैसे पहुंची !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक