आपसी गैंगवार मे एक अपराधी की मौत, सुपौल के रहने वाला है मृतक

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह पिंटू 
बेखौफ अपराधियों ने आज दिन दहारे घोघरडीहा थाना क्षेत्र के पष्चिमी कोषी तटबन्ध पर ब्रहमोतरा गॉव के समीप एक व्यक्ति के सर मे गोली मारकर भाग खड़े हुए .प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार अपराधी स्कार्पीयो गाड़ी मे सवार होकर चार पाँच व्यक्ति सवार होकर आये फिर एक जगह गाड़ी रोकी एवं उसमे से एक व्यक्ति को गाड़ी से उतारा और गोली मारकर मधेपुर के तरफ़ भाग गये . स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायल व्यक्ति को स्थानीय प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जिसे तुरंत से डीo एम॰सीo एचo रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान घायल व्यक्ति का मृत्य हो गया .हालांकि घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीँ हुई है लेकिन उसके जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें उसका पता लिखा हुआ है संतोष यादव पिता कूसेश्वर यादव वार्ड 12 घर नकटा पोस्ट सीतुपुर तेलबा जिला सुपौल अंकित है। सूत्रों की माने तो मृतक युवक का आपराधिक इतिहास है और पुलिस अधीक्षक की माने तो हत्यारा का सम्बन्ध मृतक युवक से होने की सम्भावना है . हम बता दें की पिछले डेढ माह के दौरान घोघरडीहा थाना क्षेत्र मे यह तीसरा गोली कांड है .इस घटना के बाद लोगों के बिच काफी डर का महौल है .

Post a Comment

0 Comments