नैंसी हत्याकांड : राघवेन्द्र व पंकज को फिर से रिमांड पर लेगी एसआईटी


जिले के बहुचर्चित नैंसी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राघवेन्द्र झा व पंकज झा को एसआईटी फिर से रिमांड पर ले सकती है. इससे पहले राघवेन्द्र व पंकज को एसआईटी ने 3 दिनों के रिमांड पर रखा था. जिसके बाद इस केस से जुड़े हुए कई अहम पहलु सामने आये. उन पहलुओं के आधार पर एसआईटी की टीम आगे बढ़ रही है. मधुबनी के एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है की बीते दिनों में कुछ ऐसी बाते सामने आई है जिसके कारण राघवेन्द्र झा व पंकज झा को रिमांड पर फिर से लिया जा सकता है. पुलिस की मानें तो एसआईटी के पहले रिपोर्ट आने व राघवेन्द्र झा और पंकज झा को रिमांड पर लेने की बाद कुछ करीबी लोगों के फोन मेसेज और कॉल लोकेशन संदेहास्पद पाए गये है.  इसमें कई ऐसे तथ्य व पहलु सामने आये है जो यह बता रही है की आरोपी राघवेन्द्र झा व पंकज झा के अलावे कई और लोग इस षड़यंत्र में शामिल है, जिन्हें जल्द ही एसआईटी हिरासत में लेगी. वहीं आअज मंगलवार को मुख्य आरोपी राघवेन्द्र  झा व पंकज झा की कोर्ट मर पेशी संभावित है. जिसके बाद उन दोनों को एसआईटी फिर से रिमांड पर ले सकती है.     
   

Post a Comment

0 Comments