न्यूज़ डेस्क ,पटना
फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास में एक नवयुवती का शव बरामद हुआ है ! शव एनएच सतावन से सटे हुए एक बगीचा में मिला जिसका अभी तक पहचान नहीं हुआ है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती करीब उन्नीस - बिस वर्ष की बतायी जा रही है ! शव एक पेड़ से बंधा हुआ था जिसका हाथ एवं मुँह कपड़ा से बांधा हुआ था और साथ ही नवयुवती के शव के कपड़े फटे हुए थे ! सूत्रों की माने तो नवयुवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया है ! आशंका है की नवयुवती किसी परिचित के साथ यहाँ पहुंची हुई होगी जहा उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया ! शव के सरीर पर कई चोट के निसान है जिससे अनुमान लगता है की हत्यारे के साथ नवयुवती ने काफी संघर्ष किया होगा ! इस घटना का सोशल मीडिया पर फोटो खूब वाइरल हो रहा है और मृत नवयुवती को इन्साफ दिलाने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है ! 27 मार्च की रात के आठ बजे तक फुलपरास थाना प्रभारी शव का सिनाख्त करने में नाकामयाब है ! madhubanimedia.com से बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया की अभी शव का सिनाख्त नहीं हुआ है ! सवाल उठना लाजमी है फुलपरास थाना से महज दो सौ मीटर की दुरी पर घटी इस घटना का आखिर गुनहगार कौन है ? आखिर नवयुवती का पहचान कब होगा ? यह ऑनर किलिंग तो कतई नहीं प्रतीत हो रहा है तो कातिल ने आखिर हत्या क्यों की ? दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं यह जानने में सत्ताईस घंटा का समय लगेगा लेकिन ह्त्या हुआ है यह नवयुवती का शव चीख चीख कर बयां कर रही है ! ऐसे में सभी सवालों का जवाव फुलपरास थाना प्रभारी ही दे सकते है क्योंकि वे जितनी जल्दी अपराधी को गिरफ्तार करेंगे इस हत्याकांड की गुथ्थी उतनी जल्दी सुलझेगी ! madhubanimedia.com रेप कि बातों को पुष्टि नहीँ करता है .
0 Comments