मंडल भाजपा की बैठक में : अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की


बिन्देश्वर चौधरी : 
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता  में गुरूवार को मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। यह बैठक अंधराठाढ़ी के कोशी निरीक्षण भवन परिसर में हुई । बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान को पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्टीय सचिव नियुक्त होने पर हर्ष व्यक्त की । बैठक में पत्रकार गौड़ी लंकेश के हत्या की घोर निन्दा करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की। वक्ताओं ने रुद्रपुर थाने में जन वितरण प्रणाली से सम्बन्धित दर्ज प्रथमिकी के सम्बन्ध में हो रही लीपा पोती और अधिकारियो को बचाने के षड़यंत्र का पुरजोर विरोध किया ॥प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को डुमरा में एक पिकअप को पकड़ा गया था। उसपर पीडीएस के 65 वोरी चावल पायी गयी थी । बैठक में उप प्रमुख मोती उर्र रहमान , संजय कुमार, रंजन कुमार झा, देवचंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुमार मिश्र, राजेश कुमार पासवान, कृष्ण देव पासवान, अरुण धागर, वीर यादव, विजय राम, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments