चुनाव के दौरान किसी खाता से बड़ी राशि की निकासी पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर


*मधुबनी मीडिया डेस्क* मधुबनी के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय  सभा कक्ष में बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।इस बैठक में कहा गया कि लोकसभा निर्वाचन में  निर्वाचन से संबंधित व्यय /खर्च पर नजर रखने एवं चुनाव से पहले  अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असमान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन पर  जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।


 बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन  से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन की रिपोर्ट ससमय  उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) इसकी निगरानी करेंगे और रिपोर्ट भी देंगे।

Post a Comment

0 Comments