बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम, एक साथ लूट लिए दो पेट्रोल पंप

न्यूज़ डेस्क पटना नीरज कुमार सिंह ,पिंटू मधेपुर- शनिवार अपराह्न स्थानीय दो पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लगभग 19 लाख रुपये लूट लिए। दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। दिन के लगभग चार बजे सबसे पहले मिथिलांचल एचपी पर अपराधी पहुंचे और दोनों बाइक की टंकी में पेट्रोल भरवाया। कैशमेमो लेने के बहाने एक अपराधी कार्यालय में घुस गये और मुंशी को पिस्टल दिखा लगभग 13 लाख रुपया लूट लिया। इधर बाहर खड़े अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस दौरान एक नोजल मेन लालमुनी यादव के पैर में गोली मार दिया गया । अपराधियों ने नोजल मेन लाल मुनी यादव एवं सरोज कुमार सहनी का रुपयों से भरा थैला लूट लिया। साथ ही अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहक नेमुआ गांव निवासी देवी नन्द ठाकुर एवं अजय कुमार यादव के पास से भी रुपये एवं मोबाइल लूट लिये। इसके बाद 500 मीटर की दूरी पर स्थित निशा फ्यूल सेंटर पर लूटपाट करने पहुंच गये। वहां पहुंचते ही अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग करना शुरु कर दिया। एक अपराधी कार्यालय के अंदर घुसकर लूटपाट करने लगे एवं दो अपराधी बाहर में नोजल मेन एवं ग्राहको