Posts

बड़ी खबर

बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम, एक साथ लूट लिए दो पेट्रोल पंप

Image
न्यूज़ डेस्क पटना  नीरज कुमार सिंह ,पिंटू  मधेपुर- शनिवार अपराह्न स्थानीय दो पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लगभग 19 लाख रुपये लूट लिए। दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। दिन के लगभग चार बजे सबसे पहले मिथिलांचल एचपी पर अपराधी पहुंचे और दोनों बाइक की टंकी में पेट्रोल भरवाया। कैशमेमो लेने के बहाने एक अपराधी कार्यालय में घुस गये और मुंशी को पिस्टल दिखा लगभग 13 लाख रुपया लूट लिया। इधर बाहर खड़े अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस दौरान एक नोजल मेन लालमुनी यादव के पैर में गोली मार दिया गया । अपराधियों ने नोजल मेन लाल मुनी यादव एवं सरोज कुमार सहनी का रुपयों से भरा थैला लूट लिया। साथ ही अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहक नेमुआ गांव निवासी देवी नन्द ठाकुर एवं अजय कुमार यादव के पास से भी रुपये एवं मोबाइल लूट लिये। इसके बाद 500 मीटर की दूरी पर स्थित निशा फ्यूल सेंटर पर लूटपाट करने पहुंच गये। वहां पहुंचते ही अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग करना शुरु कर दिया। एक अपराधी कार्यालय के अंदर घुसकर लूटपाट करने लगे एवं दो अपराधी बाहर में नोजल मेन एवं ग्राहको

First Phase 2nd Phase में कहाँ और कब होगा चुनाव

Image
First Phase -  नगर निगम :कोई नहीं नगर परिषद : संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहटा, बक्सर, पीरो, भभुआ, नोखा, डेहरी डालमिया नगर, हिलसा, शेरघाटी, टिकारी, बोधगया, नवादा, वारसलीगंज, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, बरौली, गोपालगंज, मीरगंज, साहेबगंज, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, रक्सौल, चकिया, बगहा, नरकटियागंज, रामनगर, बैरगनिया, जनकपुर रोड, बेनीपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, त्रिवेणीगंज, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, बनमनखी, कसबा, किशनगंज, जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज, जमालपुर, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बरबीघा, शेखपुरा, तेघड़ा, बरौनी, बीहट, बलिया, गोगरी जमालपुर, खगड़िया, जमुई, सुल्तानगंज, नवगछिया. नगर पंचायत : पालीगंज, पुनपुन, चौसा, ब्रह्मपुर, बिहियां, जगदीशपुर, शाहपुर, कुदरा, मोहनिया, हाटा, रामगढ़, कोआथ, नासरीगंज, रोहतास, गिरियक, नालंदा, एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, सिलाव, इमामगंज, वजीरगंज, खिजरसराय, रजौली, बारूण, रफीगंज, नबीनगर, देव, घोषी, मखदुमपुर, काको, कुर्था, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, हसनपुरा, महारा

झंझारपुर के ADJ के ऊपर मामला दर्ज , तत्कालीन घोघाडीहा के थानेदार गोपाल कृष्ण यादव के बयान पर दर्ज हुआ मामला

Image
  न्यूज़ डेस्क पटना नवंबर के महीने में जब हल्की हल्की ठंड पड़ रही थी तभी अचानक से प्रशासनिक महकमे में आग लग गयी ! दरअसल मामला भी कुछ ऐसा ही था। जिस जुडिशरी के भरोसे समाज जीता है जिस खाकी का दामन को देखकर गुंडे बदमाशों की नींद हराम हो जाती है और समाज का दवा कुचला व्यक्ति भी सीना तान कर चलता है वह जुडिशरी और पुलिस आपस में ही उलझ गये थे। आरोप लगा घोघडीहा के तत्कालीन थानेदार गोपाल कृष्ण यादव पर! बताया गया गोपाल कृष्ण यादव ने ADJ के चैंबर में घुसकर मारपीट की साथ ही सर्विस रिवाल्वर उनके ऊपर तान दिया और हत्या का प्रयास किया ! जज को पिटा और गालियाँ दी  आरोप लगाने वाले का नाम ADJ अविनाश कुमार सिंह बताया गाया! अविनाश कुमार सिंह झंझारपुर में एडीजे है। फिलहाल विधि शाखा के अध्यक्ष है ! एडीजे अविनाश कुमार सिंह की पहचान अनोखे फैसलों को लेकर किया जाता रहा है ! उन्होंने छेड़खानी के आरोपी पेशे से धोबी को लड़कियों के कपड़े धोने की सजा तो कभी एक शिक्षक को 6 महीने तक मुफ्त में पढ़ाने की सजा किसी को पेड़ लगाने की सजा ऐसे कई अनेकों अनोखे फैसले के कारण ही उन्हें कोर्ट सुनवाई का हाई कोर्ट ने रोक लगा रखा है। उन्

महिला दिवश पर जिला परिषद् अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने क्या कुछ कहा आइये ...

Image

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदा को 20 वर्ष की कैद

Image
  मधुबनी। रामशरण साह  नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोषी करार दिये गये विनोद मंडल को पोक्सो कोर्ट ने 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने विभिन्न धाराओं में उसपर  एक लाख रुपया जुर्माना भी लगाया है। सोमवार को सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पोक्सो कोर्ट के स्पेशल जज एडीजे सुशील कुमार दीक्षित ने फैसला सुनाया। अदालत ने राज्य सरकार को बिहार पीड़ित प्रतिकार फंड से पीड़िता को पांच लाख रुपया मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सजायाफ्ता को जेल भेजा गया। 31 वर्षीय विनोद मंडल लदनियां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। गांव के ही आठ वर्षीय बच्ची के साथ घिनौना हरकत करने का उसपर आरोप था। स्पेशल पीपी शशिभूषण यादव ने बताया कि 21 दिसंबर 2017 को बच्ची खेल रही थी उसी समय विनोद उसे बहला-फुसलाकर पास के बधार में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। खोजबीन के दौरान लोग वहां पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ तड़प रही थी। मौके पर लोगों ने विनोद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भ

21 वर्षीय युवक का बेरहमी से पीट पीट कर हत्या,तीन गिरफ्तार

Image
न्यूज डेस्क पटना  घर के सामने वाला पड़ोसी ने पैर हाथ बांध कर पीटा, पड़ोसी के घर मिला शव मौत की सूचना मृतक संतोष के बहन ने ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद को दिया सूचना, तीन को किया गिरफ्तार झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अररिया ओपी क्षेत्र के सिरखडि़या गांव में गुरुवार की अहले सुबह 21 वर्षीय मंद बुद्धि युवक को चोरी के आरोप में घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीट हत्या कर दिया। हत्या की सूचना मृतक की बहन सुधीरा देवी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर मृतक संतोष कुमार के शव को रामउदगार महंतों के आंगन से कब्जे में ले लिया साथ ही हत्या के आरोप में दो महिला समेत एक पुरुष कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर ओपी ले आया वहां से हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतक की बहन सुधीरा देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया और शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे न्यायिक हिरासत म

मधुबनी जिले के एक सिधस्त और पत्रकारिता जगत के हस्ताक्षर नहीं रहे

Image
न्यूज डेस्क पटना  मधुबनी जिले के एक सिधस्त और पत्रकारिता जगत के हस्ताक्षर रामानन्द सिंह जी के देहांत से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर है। मधुबनी जिले में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले रामानन्द सिंह के निधन से ना सिर्फ़ स्थानीय पत्रकारों में बल्कि बुद्धिजीवी वर्गों में भी शोकाकुल माहौल व्याप्त है। रामानंद सिंह जी का जाना सूर्य अस्त होने जैसा है। बता दें की रामानंद सिंह जी ने अपने करियर की शुरुआत एक अभियंता के रूप में की थी.... रामानंद सिंह का जन्म 12जनवरी 1939 में मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड स्थित नकटी गाँव में हुआ था, उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वर उच्च विद्यालय राजनगर से की, वर्ष 1958 में इसी विद्यालय से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की साथ ही 1962 ई में रामकृष्ण महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली.... साल 1964 में रामानन्द सिंह जी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग का डिग्री लेकर करियर की शुरुआत की, लेकिन उनका मन उस पेशा में नहीं रमा..... फिर वो उत्तरप्रदेश के कानपुर से दैनिक भास्कर से जुड़ गए जिसके बाद प्रदीप सर्चलाइट नामक पेपर से जुड़े..... वर्ष 1968 में रामानंद सिंह अ

102वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी महानंद बाबू को आज भी याद है आजादी की वह पहली सुबह

Image
न्यूज डेस्क पटना हम आपको मिलवाने जा रहे है देश के आजादी की लड़ाई में महज 17 वर्ष के उम्र में जंगे आजादी की लड़ाई में कूदने वाले व अपने जीवन के 22महीने जेल में गुजारने वाले स्वतंत्रता सेनानी महानंद बाबू से,जिन्होंने अपनी जिंदगी का परवाह किए बिना आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। हरलाखी प्रखंड के पिपरौन गांव निवासी यदुनाथ मिश्र उर्फ महानंद बाबू आज भी अंग्रेजो के जुल्मों सितम की कहानी अपनी जुवानी सुनाते हैं। देश की आजादी के बाद खुशी में बांटे गए मिठाईयो का उस स्वाद को आज भी महसूस करते हैं। उनकी पहली लड़ाई1942 में करीब 17 वर्ष के उम्र में उमगांव बाजार से शुरू हुआ था। जहां कई गावों से आए क्रांतिकारियों की टोली ने अंग्रेजो के द्वारा बनाए गये हरलाखी पुलिस चौकी में पँहुच जमकर तोड़ फोड़ मचाई। एवं सभी मिलकर पुलिस चौकी में आगजनी कर  दी। इसके बाद तो मानो आजादी की लड़ाई लड़ना इनका दिनचर्या हो गया।हालांकि इनकी माता देव माया मिश्र के द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी जंगे आजादी में शामिल होते रहे। जिसके बाद अंग्रेजो के द्वारा इनके उपर वारंट जारी कर दिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने साथियों के साथ हैदराबाद