मधुबनी मीडिया डेस्क: मधुबनी जिले की लोकसभा निर्वाचन से संबंधित स्वीप कोषांग के तत्वावधान में 01 मार्च को वैसे मतदान केन्द्र जिसपर विगत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, उसकी पहचान कर नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रखंडों में नुक्क्ड़ नाटक की टीम के सदस्यों द्वारा लोगों में अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नुक्क्ड़ नाटक की टीम के द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचन के दिन आराम नही कर अपितु मतदान करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। कला जत्था के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को सेल्फी स्टैंड के द्वारा सेल्फी खींच कर भी उत्साहित किया गया। साथ ही स्थानीय भाषा मे हास्य-व्यंग की प्रस्तुति कर लोगों का खूब मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान लोगो से मतदान में भाग लेने हेतु शपथ भी दिलायी जा रही है।
0 Comments