मधुबनी : मधुबनी में बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों को आज भर के लिए बंद करने का आदेश दिया हैं. साथ ही अगर मौसम में बदलाव नही आया तो स्कूल आगे भी बंद रह सकते हैं. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भीषण जलजमाव हो गया है. सरकारी दफ्तरों में भी जल जमाव होने के कारण स्थिति भयावह हो गई है. जलजमाव के कारण कॉलेजों समेत कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मधुबनी सहित बांकी अनुमंडल व प्रखंडो में कई मुहल्ले की सड़क पर जलजमाव की स्थिति है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक बारिश के पानी से कई वीआइपी इलाकों में भी जलजमाव हो गया है.
0 Comments