मधुबनी के मधेपुर बाजार के पुरानी बस स्टैंड में गुरूवार की सुबह लगभग 8:30 बजे विद्युत प्रवाहित हो रही हाई एक्सटेंशन बिजली का तार अचानक टुटकर सड़क पर गिर गया। जिस समय यह बिजली तार गिरा उस समय कई यात्रियों के अलावे डीएवी स्कूल की बच्चों से भरी बस वहीं खरी थी।महज संयोग रहा कि सड़क से गुजड़ रहे यात्री और बच्चों से भरी स्कूल बस बाल बाल बच गये। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी बस स्टैंड में मधेपुर से तमुरिया जाने वाली मुख्य पथ पर बांस बल्ला सहित टुटा पोल आदि के साथ आवागमन को अवरूद्व कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण लगभग दो घंटों तक दोनों ओर से आने जाने वाली वाहनों का परिचालन ठप्प रहा। सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन बिजली तार के टुटने की घटना होती रहती है। जिस कारण यात्रियों सहित आम लोगों की जान का हमेशा खतरा बना रहता है। इससे पूर्व भी कई बार बिजली तार टुटकर सड़क पर गिर चुका है। इन लोगों का कहना था कि बर्षों पूर्व लगाया गया लकड़ी का बिजली खंभा नहीं बदला जा रहा है। साथ ही जो पुराने लोहे के खंबे लगे हुए हैं वी झुका हुआ है।जिस कारण खम्भे से लगे तार मुहल्ले में पूरी तरह लटका हुआ रहता है। विभाग से कई बार पुराने बिजली तार व न्यू बस स्टैंड के पास गड़े हुए लकड़ी पोल और झुके हुए बिजली के खम्भे को बदलने की मांग की जा चुकी है। लेकिन बिभाग के द्वारा हमेशा ही अनसुना कर दिया जाता है। आंक्रोशित लोग बिजली विभाग से अबिलंब बिजली के तार को दुरूस्त करने, लकड़ी पोल को बदलने, मुहल्ले से गुजड़ रहे हाई एक्टेंशन तार को प्लास्टिक कवर करने तथा ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग का रहे थे।साथ ही जदयू के जिला सचिव द्वारा बिजली विभाग के JE से लिखित रूप में ग्रामीणों के द्वारा की जाने वाली मांग को देने की मांग पर जाम हटाने की बात कही जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुचे थानाध्यक्ष अमित कुमार और बिजली विभाग के जेई अनुराग कुमार को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा अंततः थानाध्यक्ष अमित कुमार के काफी समझाने बुझाने तथा जेई अनुराग कुमार के द्वारा लकड़ी के पोल को अबिलंब बदलने , झुके हुए बिजली खम्भे को सही करने तथा बिजली तार को टाईट करने का कार्य शुरू किये जाने एवं ट्रांसफॉर्मर बदले जाने के लिखित आश्वासन पर दो घंटे बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। सड़क जाम में विमल कुमार झा, रोहित झा, माया नंन्द झा, बरूण कुमार झा, गणपति मिश्र, श्रवण कुमार झा, संतोष ठाकुर, पंकज ठाकुर, विश्वमोहन झा, रतीश चंन्द झा, मनचन झा, महेश कुमार झा, प्रकाश कुमार झा, श्रीराम मंडल, दीपक कुमार झा, विक्रम कुमार झा, विष्णुदेव राम, विमल कुमार झा, गणेश कुमार झा, नंदन कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
यह खबर स्थानीय पत्रकार के द्वारा लिखा गया है बिना किसी शुद्धीकरण का प्रकशित किया गया ,न्यूज़ कि सारी जवाबदेही उनकी है .
0 Comments