चले थे बाराती बनकर लौटे मुर्दा बनकर


बरात जाना मतलब मौज मस्ती करना पर मधुबनी के इस बरात का मस्ती कुछ ज्यादा ही हो गया और मामूली विवाद मे एक शक्स को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है ! मामला लौकही थाना क्षेत्र के चतरापट्टी गाँव के पास की बतायी जा रही है ! दरअसल डोबरबोना गांव के रहने वाले स्व० अबध साव के बेटे अरविन्द कुमार की शादी नरहैया भवटीयाही गाँव में तय की हुई थी !शादी के तय तारीक पर बारात घर से निकली लेकिन जैसे ही बरात चतरापट्टी गांव के समीप पहुंची बाराती साइड लेने के चक्कर में आपस में ही उलझ गए और नौबत इतना खराब हुआ की गोली चलने लगी ! 

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

इस गोलीवारी में लड़के का चाचा महादेव साह उम्र 62 वर्ष का घटना स्थल पर ही मौत हो गया ! बताया जा रहा है की इस शादी मे दो गाँव से बारात शरीक होने के लिये आये हुए थे ! बाराती एक दूसरे की गाडी से आगे बढ़ाने की होड़ करने लगे और इसी दौरान विवाद शुरु हो गया और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गया ! सूत्रों की माने तो बाराती शराब के नशे में थे और जमकर बबाल कर रहे थे ! ताज्जुब तो इस बात की है की महज दस किलोमीटर की दुरी पर यह घटना घाटी और घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की उपस्थिति होने के बाबजूद पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारे गायब हो चुके थे साथ दूल्हा भी शादी कर निकल गया था और पुलिस खाना पूर्ति करते हुए शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! इस हत्याकांड में अभी तक किसी भी सक्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाया  है !मधुबनी प्रभारी पुलिस अधीक्षक ए० के० पांडे ने बताया की हत्यारा का अभी तक पहचान नहीं हुआ है ! मामले में जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments