सत्य नारायण सिंह,खुटौना ,मधुबनी
पुलिस ने गस्ती के दौरान दो पिस्टल तीन गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .मामला लौकहा थाना क्षेत्र चतुर्भुज पिपराही खैवाल टोल का है .ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे .गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि उनके साथ और कौन अपराधी शामिल है . फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने कि प्रक्रिया कि जा रही है .
एसपी ने किया थाना का निरीक्षण,थाना प्रभारी को थमाया स्पष्टीकरण का नोटिस.
पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल शनिवार को खुटौना थाना का निरीक्षण करने पहुँचे उन्होने निरीक्षण के दौरान थाना के सभी लम्बित केस के फाइलों को देखा एंव आवश्यक कार्यवाही का दिशा- निर्देश दिया !साथ ही उन्होने अपराधियों एवं वारंटी कि गिरफ्तारी बढ़ाने का निर्देश दिया . हम बता दें कि खुटौना थाना क्षेत्र के कई वारंटी पुलिस के लिए आज तक चुनौती है बना हुआ है .पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी के कार्यों से संतुष्ट नहीँ नजर आये. उन्होने थाना प्रभारी एस एन सारन स्पष्टी करन पुछे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी के काम संतोषप्रद नहीँ है इसलिए कूछ मामलों मे उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.
0 Comments