कल यानी 09 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी पहुंच रहे है ! वे यहाँ प्रसिद्ध विद्वान् अयाची मिश्र के मूर्ति का अनावरण करेंगे !कार्यक्रम मधुबनी के पंडौल प्रखंड स्थित सरसों पाहि गांव में आयोजित है ! ग्रामीण मुख्यमंत्री के स्वागत का बड़ी जोरों की तैयारी में जुटे हुए है ! हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ा पंडाल बनाया गया है ! साथ ही वर्षा का मौसम देखते हुए मैदान के चारो और ईंट की सड़के बनायी गयी है !इस कार्यक्रम के संयोजक राम बहादुर चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री यहाँ पहले मंदिर में सिद्धेस्वरी माता का दर्शन करेंगे जिसके बाद अयाची मिश्र के मूर्ति एवं चमाइन के मूर्ति का अनावरण करेंगे साथ ही वे कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री चाय पीने के बाद पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे !
0 Comments