रंजीत :हरलाखी
कहते हें की इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता है और एक न एक दिन जमाने को इसकी खबर लग ही जाती है। कुछ ऐसा ही ऐसा ही वाक्या हरलाखी प्रखंड के कौआहा बरही गांव में हुआ है।
जंहा ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करवा दी है ! प्रेम प्रसंग का यह मामला बीते साल भर से चला आ रहा था! मामला में कौआहा का रहने बाला लड़का उमेश राउत पिता राजा राम राउत को बरही की लड़की उस समय आँखे चार हो गई जब वो उसके गांव में लगे गणेश पूजा देखने गया था ! और दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे ! फिर शुरू हुआ छुप छुप कर मिलने का सिलसिला जो पिछले एक वर्ष से लगातार चलता आ रहा था ! लेकिन यह छुपाछुपी का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला और इस जोड़ी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया ! बीती रात जब ये प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलने पहुंचे थे तो ग्रामीण ने उन्हें पकड़ लिया ! जिसके बाद लड़का लड़की के परिवार वालो को इस बात की सुचना दी गई और सभी ग्रामीणों के समक्ष अभिभावक एवं माता पिता की सहमति से दोनों की शादी कराई गयी है ! इस मामले को सुलझाने में स्थानीय मुखिया राम एकवाल मंडल, सरपंच रामकुमार राउत पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव यादव की भूमिका काफी सराहनीय है! सैकड़ो ग्रामीण के मौजूदगी में दोनों प्रेमी युगल की शादी को संपन्न कराया गया है ! मुखिया राम एकवाल मंडल ने बताया कि यह मामला समाज में एक नाजिर पेश करेगा और इस से दहेज़ प्रथा पर भी रोक लगेगी ! उपस्थित सभी ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर सफल सुखद जीवन की मंगल कामना किया !
0 Comments