न्यूज़ डेस्क पटना
बढ़ता हुआ विवाद को देखते हुए बालिका गृह को संचालित करने वाली संस्था परिहार सेवा संस्थान अब मधुबनी बालिका गृह का संचालन नहीं करना चाहती है। हम बता दे दे की मधुबनी बालिका गृह सवालों के घेरों में रही है और संस्था में देर रात बड़ी बड़ी गाड़ियों के आने की शिकायत मुहल्ले वालों ने किया था। जिसके बाद भाकपा माले समेत तमाम बाम दल एवं विपक्ष ने बालिका गृह के जांच के मुद्दे पर आंदोलन किया था। मधुबनी बालिका गृह से जुड़े एक पदाधिकारी को सस्पेंड तक कर दिया था। इस आंदोलन के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जदयू के एक बड़े नेता को इस संस्था को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। साथ ही जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी मधुबनी से पैदल मार्च निकालकर अपनी मंसा जाहिर कर दिया था। फिलहाल मधुबनी डीएम ने बिहार सरकार से आग्रह किया है की मधुबनी बालिका गृह को बंद कर दिया जाये क्योकि एनजीओ परिहार सेवा संस्थान के द्धारा कार्य करने मे असमर्थता जताया जा रहा है। मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की बालिका गृह को संचालित करने वाली एनजीओ ने लिखित रुप से कहा है की वह बालिका गृह को संचालन करने मे असमर्थ है। जिला पदाधिकारी ने बताया की बालिका गृह को संचालित करने मे कूछ सुरक्षा से जुड़ा हुआ भी मुद्दा था जिसके कारन भी यह निर्णय लिया गया है।
0 Comments