खुटौना थाना क्षेत्र की इंदु देवी का अनसन अनवरत जारी है ,हलाकि madhubanimedia.com के खबर का असर हुआ और उनके सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है साथ ही डीएम ने भी एक विभागीय पत्र जारी किया है ,लेकिन सवाल बड़ा है आखिर थानेदार ही क्यों पहुंच रहे है अनसन तुड़वाने बड़े पदाधिकारी इतने ईगो में क्यों है ? आज इंदु देवी के अनसन का ग्यारहवां दिन है ! वे जिला समाहरणालय के समक्ष सड़क किनारे पुरे परिवार के साथ अनसन पर बैठी हुई है ! हाड कंपकपा देने वाली इस ठण्ड में उनके साथ तीन छोटे छोटे बच्चे एवं पति उनके साथ बैठा हुआ है ! madhubanimedia.com ने उनके खबर को प्राथमिक तौर पर लिखा एवं दिखाया था और इस हाड कंपकपाती ठण्ड में सड़क किनारे रहने पर उनके सुरक्षा पर सवाल उठाया था ! खबर का असर हुआ और इंदु देवी के सुरक्षा जी जिम्मेवारी मधुबनी नगर थाना और मधुबनी महिला थाना को सौपा गया है ! हालांकि इस मामले में मधुबनी जिला पदाधिकारी ने भी एक पत्र जारी किया है जिसमे 30 जनवरी तक घरों को खाली करने की बात कही गयी है ! लेकिन अनशनकारी इस पत्र से आस्वस्त नहीं है और उन्होंने कहा की जबतक जमीन का अतिक्रमण खाली नहीं कर दिया जाता है उनका अनसन अनवरत जारी रखेंगी ! मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया हमने नगर थाना और महिला थाना को निर्देश दिया गया है रातभर पेट्रोलिंग करे और उनके सुरक्षा का ध्यान रखे !
0 Comments