बाइक चोरी करने के दौरान एक चोर को दबोच कर किया पुलिस के हवाले, दो चोर हुआ रफूचक्कर



मधुबनी मीडिया डेस्क  बाइक चोरी करने आए तीन चोरों में से एक चोर मौका-ए-वारदात पर ही पकड़ा गया। जबकि, दो चोर रफूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि तीन चोर राजनगर थाना क्षेत्र स्थित बेल्हवार गांव में संतोष कुमार झा के दरवाजा पर बाइक चोरी करने की नीयत से आ धमका। लेकिन, बाइक चोरी कर भागने के दौरान कथित एक चोर को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया गया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए कथित बाइक चोर की पहचान  खजौली थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव निवासी मो.लालबाबू के रूप में की गई है। इस घटना में पकड़े गए कथित चोर सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में दोस्तपुर निवासी मो.लालबाबू,  मो.नाजिम व मो.मुबारक शामिल है।

Post a Comment

0 Comments