साहरघाट में बाइक दुर्घटना में दो जख्मी, एक की स्थिति नाज़ुक

 


*मधुबनी मीडिया डेस्क* मधुबनी जिले की साहरघाट थाना क्षेत्र में सरदार चौक के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति भी ज़ख्मी हो गया। 

घायलों की पहचान  साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित उत्तरा गांव निवासी  रंजीत कुमार पासवान एवं रामदयाल सदाय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह दोनों लोग बाइक से साहरघाट बाजार जा रहा था। इसी दौरान सरदार चौक स्टेट बैंक के पास  बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में रंजीत कुमार पासवान के सिर में गंभीर चोट लगने से सिर फट गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

मधवापुर पीएचसी में  प्राथमिक उपचार के बाद रंजीत कुमार पासवान को सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया। रंजीत की स्थिति नाज़ुक बताया जा रहा है।

इस घटना से परिजन काफी चिंतित है। इस घटना की मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments