सकरी में पार्सल वैन से 33 सौ लीटर शराब बरामद , चार तस्कर गिरफ्तार


न्यूज़ डेस्क पटना 
सकरी में पार्सल ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मंगलवार रात गश्ति के दौरान सागरपुर महराज पोखर के पास शराब अनलोड करते समय महाराष्ट्र नंबर की एक पार्सल वैन को पकड़ा है साथ ही मौके पर उपस्थित चार शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाया है हालांकि इस घटना मे दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला ! गिरफ्तार तस्करों के पास से 23 हजार रुपये नगद, 5 मोबाइल एवं बाइक जप्त किया गया है। एसपी दीपक वरनवाल ने बूधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 180 एमएल का , 750 एमएल का  एवं 375 एमएल के सैकड़ों बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। तस्कर ट्रक से शराब अनलोड करवा रहे थे जिसमें पंडौल के अनिल कुमार, पवन कुमार साफी शराब को नीचे उतार रहे थे ! मजदूर मुजफ्फरपुर गायघाट के सुरेन्द्र महतो एवं संतोष महतो को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! एसपी ने बताया कि शराब तस्कर सागरपुर के विक्रम यादव एवं गायघाट के अवधेश राय वहां से भाग निकला। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक के मालिक का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। एसपी ने गिरफ्तार किये गये तस्करों को आगे पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने के संकेत भी दिये हैं। सदर डीएसपी कुमार इन्द्र प्रकाश की देखरेख में शराब जब्ती की कारवाइ पूरी हुई। उधर, शराब भरे पार्सल ट्रक पकड़े जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक साथ शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद होने से लोग हैरान हैं। एसपी ने बताया कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह सबसे बड़ी कारवाई है

Post a Comment

0 Comments