न्यूज डेस्क ,पटना
खुटौना थाना प्रभारी सत्यनारायण सारंग एवं रुद्रपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है !इसके साथ ही लखनौर आरएस शिविर के प्रभारी राजीव कुमार आजाद खुटौना के नये थानेदार बनाये गये है जबकि किशोर कुणाल को रुद्रपुर थाना प्रभारी बनाया गया हैं।जिले के छह अन्य थानों में भी नये थानेदार की तैनाती की गई है। एसपी दीपक वरनवाल ने बताया कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर फेरादल किया गया है। आरएस ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद को खुटौना थाना, अररिया संग्राम ओपी प्रभारी नंद किशोर सहनी को फुलपरास थाना, साहरघाट थानेदार प्रेम लाल पासवान को आरएस ओपी प्रभारी, साहरघाट थाना के दारोगा दिगंबर प्रसाद सिंह को अररिया संग्राम ओपी प्रभारी बनाया गया है। जाकि औंसी ओपी प्रभारी साजेद आलम को साहरघाट थाना, नगर थाना में तैनात दारोगा रजनीश कुमार को औंसी ओपी एवं पुलिस केन्द्र में तैनात दारोगा किशोर कुणाल झा रुद्रपुर के नये थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। वहीं एक दिन पहले हटाये गये ललमनियां ओपी प्रभारी राज कुमार मंडल को नगर थाना में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
0 Comments