मां की डांट घर से भाग गये बच्चे, भूख लगी तो पुलिस ने अभिरक्षा में रख परिजनों को सौंपा


न्यूज डेस्क, पटना 
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
अंधराठाढ़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो  नाबालिक गुमशुदा बच्चों को बरामद कर लिया है ! परिजन ने थाना में बच्चों के गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था !मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों की सुरक्षित बरामद कर लिया ! मालूम हो कि 26 मार्च को  भिखना गाँव निवासी जीवनाथ यादव ने अपने पुत्र अभिषेक यादव 13 वर्ष एवं अविनाश यादव 10 वर्ष की गुमशुदगी का मामला अंधराठाढ़ी थाना में दर्ज करवाया था। दर्ज प्राथमिकी में अभिभावक ने लिखा था कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाने की बात कह घर से निकले जो देर शाम तक नहीँ लौटे ! बच्चो जब घर वापस नही लौटे तो परिजन चिंतित हो गये एवं पुलिस को इसकी सूचना दी ! पहले पुलिस ने पूरी रात बच्चो को आसपास के इलाकों और मेलों में ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीँ लगा , इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बरौनी के राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने दो बच्चों को लावारिश हालात में अभिरक्षा में ले रखा है। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने नेतृत्व में पुलिस का एक दल वहां जाकर बच्चो का पहचान कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान बच्चों ने बताया कि माँ की डांट से परेशान होकर घर से दिल्ली घूमने के लिए भागने की कोशिश किया था ! दोनों बच्चे राजनगर में एक ट्रेन में बैठकर बरौनी पहुंच गए। वहां भूख से वे रोने लगे। इस दौरान वहां की पुलिस ने उनको अपने कब्जे में ले लिया। वही अंधराठाढ़ी पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरा करके कोर्ट में जज के समक्ष बयान दर्ज करवाकर बुधवार को बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है !

Post a Comment

0 Comments