जानिए, आयुष्मान कार्ड बनाने और बनवाने का तौर-तरीका



मधुबनी मीडिया डेस्क मधुबनी जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्राप्त विभागीय निर्देशानुसार  02.03.2024 से मधुबनी ज़िला अंर्तगत  सभी PDS/FPS पर सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु  राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है ।  

उक्त विशेष अभियान के दौरान शत प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है ।


जिला अंतर्गत सभी PDS/FPS पर कॉमन सर्विस सेंटर के VLE/Operator को टैग किया जा रहा है ।


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp


स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जारी किए गए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।

https://youtube.com/playlist?list=PLYcj0BpCoCc7CBFxCMJo2Ms2iKypz5kAw&si=wd3fPQxyW1Hf57BD


स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विस्तृत प्रक्रिया इस लिंक में दिए गए वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments