नेपाल से शराब ला रहे तीन धंधेबाजों को पुलिस ने जयनगर में दबोचा



*मधुबनी मीडिया डेस्क* नेपाल से शराब ला रहे तीन धंधेबाजों को जयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में एक वाहन चालक भी शामिल है। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में नेपाल के जनकपुर निवासी श्रवण कुमार मुखिया और मधुबनी जिले की अरेर थाना क्षेत्र निवासी रमणजी राय व राम बाबू यादव शामिल है।


बताया जा रहा है कि जयनगर थाना पुलिस ने जयनगर में वाटरवेज चौक के पास शराब लदे एक चारपहिया वाहन को पकड़ा। वाहन से 810 लीटर  शराब और  828 लीटर बीयर बरामद किया गया।


*शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार*


*मधुबनी मीडिया डेस्क*: मधुबनी जिले की लौकहा थाना पुलिस ने शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों धंधेबाज बाइक पर सवार था। धंधेबाजों के पास से 120 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र स्थित बसहा गांव निवासी राजीव कुमार यादव और नेपाल के सप्तरी जिला स्थित गौशाला भरतपुर निवासी प्रदीप महतो के रूप में की गई है।

Post a Comment

0 Comments