*पांच दिनों से गायब बालक का शव डबरा में मिला, कोहराम



*मधुबनी मीडिया डेस्क* मधुबनी जिले की घोघरडीहा थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इस थाना क्षेत्र की मुजयासी गांव से बीते 15 फरवरी से लापता चार वर्षीय एक बालक का शव गांव के ही एक डबरा में मिला है। मृतक बालक की पहचान मुजयासी गांव निवासी सरोज कुमार साह के पुत्र उवान कुमार के रूप में की गई है। वह बालक 15 फरवरी की शाम से ही गायब था।  काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला था। जिस कारण परिजन उसके गायब होने की पुलिस को दी। इस बीच मंगलवार की शाम गांव के ही एक डबरा में बालक का शव ग्रामीण ने देखा। जिसकी जानकारी बालक के परिजनों व पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट कि इंतजार कर रही है। हत्या व हादसा दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments