थाना प्रभारी के साथ किया धक्का मुक्की पहुंच गये हवालात


न्यूज़ डेस्क पटना 

वाहन चेकिंग के दौरान एससी-एसटी थानाध्यक्ष रविंद्र राम का कालर पकड़ धक्का- मुक्की करते हुए गाली- गलौज करने वाले कार सवार दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार जब्त कर मंगलवार को पकड़े गए युवक नगर थाना क्षेत्र के भूपनारायण सिंह कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नेहाल स्वराज तथा पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी दिलीप चौधरी के 31 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

----------------------------

क्या रहा घटनाक्रम: शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए इन दिनों लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। सोमवार की शाम पुलिस निरीक्षक सह  एससी-एसटी थानाध्यक्ष रविंद्र राम अपराधिक दृष्टिकोण से 12 नंबर रेलवे गुमटी ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। देर शाम लगभग 8 बजे एक कर स्टेशन की ओर से तेजी से आ रही थी। कर को तेजी से आते देख पुलिस पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन वह गाड़ी रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने लगा। यह देख उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने कार को किसी तरह घेर कर रोका। गाड़ी रुकते ही कर चालक ने पुलिस पदाधिकारी से तुम-तड़ाक से बात करने लगा। पुलिस पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग करने को कहा तो दोनों युवक एससी एसटी थानाध्यक्ष के वर्दी पर लगा नाम प्लेट देख नाम लेकर जाति सूचक गाली देने लगा। कार चला रहा युवक नीचे उतरा और पदाधिकारी का कॉलर पकड़ औकात बताने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की करने लगा। पीछे बैठा युवक पदाधिकारी को जबरन गाड़ी में उठा कर ले जाने की बात करने लगा।

-------------------------

डायल 112 व नगर थाना ने मौके पर पहुंच लिया हिरासत में: इसी बीच वहां उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों ने डायल 112 तथा नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 तथा पैंथर मोबाइल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस पदाधिकारी ने कार को जब्त करते हुए दोनों युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस निरीक्षक सह एससी-एसटी थानाध्यक्ष रविंद्र राम ने अपने बयान पर पकड़े गए दोनों युवक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, वहां से कुचलना का प्रयास करने, जाति सूचक गाली देने तथा धर पकड़ एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments