हत्या, लूट, डकैती सहित दो दर्जन कांडों में आरोपित 50 हजार का इनामी अपराधी सुपारी किलर गिरफ्तार


*मधुबनी मीडिया डेस्क* पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के द्वारा घोषित 50 हजार का ईनामी अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव सहित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मधुबनी जिले की पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि  हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित 22 कांडों में आरोपित अपराधी सिसबा बरही, नवटोल, फुलपरास निवासी ओम प्रकाश यादव ने अंधराठाढ़ी के महेन्द्र ठाकुर को सुपारी लेकर हत्या कर दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि ओम प्रकाश यादव अपने सहयोगी अपराधी के साथ ग्राम गंगद्वार में छुपा है। 

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम जब अंधराठाढ़ी थाना के ग्राम गंगद्वार पहुंचा तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को घेरकर रखा गया है। विशेष टीम के द्वारा उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में एक अपराधी ने अपना नाम ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनरायण यादव, सा0-सिसवाबरही, नवटोली, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी और दूसरे ने अपना नाम पप्पू कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी बताया। 

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं पप्पु कुमार यादव के पास से एक गोली, एक डाइगर चाकू एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त किया गया। 


इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-54/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-

01.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना- फुलपरास, जिला-मधुबनी।

02. ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनारायण यादव, सा0-सिसवा बरही, नवटोल, थाना -फुलपरास, जिला - मधुबनी।

बरामद सामानों की विवरणी:-

01. देशी पिस्टल -01,

02. टाईगर चाकू -01,

03. जिंदा कारतुस -02,

04. ओप्पो मोबाईल -01,

Post a Comment

0 Comments