*मधुबनी मीडिया डेस्क* मधुबनी जिले की खिरहर थाना पुलिस ने शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई में पुलिस ने 150 बोतल नेपाली देसी शराब और एक बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए शराब धंधेबाजों की पहचान बौरहर गांव निवासी मनोज कुमार दास एवं नरेश दास के रूप में की गई है। शराब के दोनों धंधेबाज एक ही बाइक पर सवार था। वह सीमा पार नेपाल से बाइक पर शराब ला रहा था। पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख दोनों धंधेबाज भागने की कोशिश किया। लेकिन, पुलिस ने उसे खदेड़ कर लक्ष्मीपुर के पास दबोच लिया। पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
0 Comments