महादलित महिलाओं ने किया सड़क जाम


बासोपट्टी
बाढ़ अभी भी अपना असर बनाये है और कई निचले  क्षेत्रों में जल जमाव बनी हुई है ।आज इस के विरोध में महिला शक्ति का पुरजोर विरोध देखने को मिला । बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन चौक पर सैकड़ो की संख्या में महादलित महिलाओ ने
सड़क को जाम कर दिया और जम कर प्रशासन विरोधी नारेवाजी की। जिससे मधुबनी बासोपट्टी मुख्य सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई।  उनका गुस्सा इस कारण से फूटा था कि महीनो से फेंट पंचायत के वार्ड न12 के महादलित बस्ती में जल जमाव है। कई घरो में तो अभी तक घुटने तक पानी भरा हुआ है। लगातार पानी में डूबे रहने के कारण कई घर गिर रहे हैं ।पानी सड़ने लगी है और लोग बीमार हो रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप था की इस समस्या से निजात के लिए कई वार सीओ को आवेदन दिया गया। पर इसके वावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। जाम लगाये जाने की सुचना पर बासोपट्टी बीडीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों से वार्ता की। समस्या के निदान के आश्वासन के बाद ही यह जाम हटा और पुनः यातायात बहाल करवाई गयी ।

Post a Comment

0 Comments