देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार :तस्करी


 झंझारपुर,  सरफराजसिद्दीकी 
झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थाना पुलिस ने अंधरा गौड़ से सात लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। अंधराठाढ़ी प्रखंड के गौड़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर रूद्रपुर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने छापामारी कर शुक्रवार की सुबह 7 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ शराब बनाने के बर्तन एवं कई उपकरण भी बरामद किया है !पुलिस ने शराब बनाते हुए घुरनी देवी (50) को भी गिरफ्तार कर लिया है । जबकी घुरनी देवी का पुत्र कैलाश पासवान सहित कुछ शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने मे कामयाब रहा। जाते-जाते पुलिस ने शराब बनाने वाले अड्डे से सभी उपकरण एवं कच्चा माल को नष्ट कर दिया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव मे पिछले कई सालों से कच्चे शराब का कारोबार किया जा रहा है !हालांकि समय-समय पर प्रशासन द्वारा कारवाई भी किया जाता है। परंतु कारोबार बंद नहीँ हो रहा है ! गांव के लोगो का कहना है कि ये लोग मानने को तैयार नही और इस कार्य से गांव की बदनामी होती है। छापामारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुणाल कुमार कर रहे थे। दल में एएसआई अजय कुमार, जयनाथ सिंह, और महिला पुलिस मालती देवी आदि शामिल थी।

Post a Comment

0 Comments