भारत-पाक फाइनल मुकाबले के बाद मंदिर परिसर में फोड़े गये पटाखे


रविवार को हुए चैंपियन्स ट्राफी के भारत-पाक फाइनल मुकाबले के बाद सीतामढ़ी के जानकी स्थान मोहल्ले में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग मंदिर परिसर में आकर पटाखे फोड़ने लगे और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो स्थिति कुछ इस कदर बिगड़ी की मारपीट से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. इससे जानकी स्थान चौक के निकट अफरा-तफरी मच गई. सभी दुकानदार भयाक्रांत होकर दुकानें बंद करने लगे. हालांकि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीओ संजय कृष्ण, डीएसपी कुमार धीर विरेन्द्र व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाद को शांत कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान जुटी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. वहीं डीएम राजीव रौशन ने बताया कि बाराती के दौरान पटाखा फोड़ा गया था, किसी के द्वारा अफवाह फैलाने से स्थिति तनावपूर्ण हुई. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है. 

Post a Comment

0 Comments