पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब हुई बरामद


रंजीत मिश्रा : गुप्त सूचना के आधार पर पर जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर फुलहर बार्डर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद अंग्रेजी व नेपाली शराब करीब 573 बोतल बताई गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही  सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने फुलहर गांव से  एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कांड से संबंधित जानकारी के लिए उक्त व्यक्ति से अभी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी की दिघीय नहर के पास नेपाल से शराब की बड़ी खेप आने वाली है, जिसे पीक-अप वैन में भरकर दरभंगा भेजने की तैयारी चल रही है. जिसके बाद  वहां पंहुच कर शराब तस्करो के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई. हालांकि मौके से अन्य तस्कर व वाहन चालक पीकप लेकर फरार हो गया. मीडिया को जानकारी देते वक्त बेनीपट्टी पुलिस इन्स्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र भी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments