पिछले चार महीनों से चल रहे जमीनी विवाद मे युवक की हत्या का मामला प्रकाश मे आया है. मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है, मृतक की पहचान विनोद मंडल (50) के रूप में की गई है. विनोद मंडल दवा व्यवसायी थे, जिनका मधेपुर बस स्टेंड मे करोड़ों की जमीन को भू माफियाओं ने कब्जा जमा लिया था. जिसके मुक्ति के लिये वह कई बार आंदोलन भी कर चुके थे. लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त नही कराया जा सका. मृतक पिछले चार दिनो से लापता था. आज सुबह मृतक का शव एक कुम्भी युक्त तलाब से मिला जो बिल्कुल सड़ चुका है. मृतक मधेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक का रहने वाला था. शव मिलने के बाद तीन घंटों तक मधेपुर और भेजा थाना मे सीमा विवाद बना रहा. शव खदहा के जल कुम्भी में मिला है, जो की भेजा थाना क्षेत्र में है. मधेपुर थाना ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
0 Comments