मिथिला स्टूडेंट यूनियन का प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन संपन्न


मधुबनी : मधुबनी के जगदीश नंदन महाविद्यालय में रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पहला प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन का सफल समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के बिहार प्रभारी नीरज शेखर ने किया, जिसमें प्रदेश स्तर के मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मधेपुर, पटना सहित कई जिलों के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व मंचासीन पदाधिकारी एमएसयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार मैथिल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया. कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज यूनियन के आगामी आने वाले एक साल में कार्य करने वाले मुद्दों का मेनिफेस्टो जारी किया. मेनिफेस्टो के सन्दर्भ में श्री भारद्वाज ने बताया की यूनियन आने वाले दिनों में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था, डीएमसीएच के मुद्दे, किसानों से जुड़ी हुई स्टेट बोरिंग व सिंचाई के मुद्दे सहित छात्र व क्षेत्र हित में कार्य किया जायेगा. वहीं यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने, सोशल मीडिया के सदुपयोगिता सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन कार्यक्रम में भाग ले रहे पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की संगठन से लोगों की एक आश जुड़ी हुई है, जिसका नींव यूनियन के पदाधिकारी होते है. किसी टीम के पदाधिकारी ही अपने नेतृत्व से यूनियन को नई दिशा देते हैं. सभी जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को चाहिए की सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलें, उन्हें हर निर्णय में सहभागिता देनी होगी ताकि वो भी आगे आकर यूनियन का नेतृत्व कर सकें.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


यूनियन के सभी पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से इस साल के अंत तक अधिक से अधिक जगहों पर टीम निर्माण का लक्ष्य दिया गया. कार्यक्रम के अंतिम सत्र का संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजे बिकास ने किया.

Post a Comment

0 Comments