घोघरडीहा : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नम्बर एक निवासी ईटीवी के पत्रकार सुरेश झा पर गुरुवार को हुए जानलेवा हमला की जांच करने आयी पत्रकारो के एक दल के साथ पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध ठाकुर के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की बात सामने आयीं है. बताते चले की गुरुवार को ईटीवी के पत्रकार सुरेश झा को नगर पंचायत के चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उनके घर पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर श्री झा के लिखित ब्यान पर थाना मे चार नामजद आरोपियों पर कांड संख्या 63/17 दर्ज किया गया है, इसी मामले को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) (बिहार) के जिला अध्यक्ष हेमन्त सिंह, जिला महासचिव सह ईटीवी के जिला संवाददाता अभिषेक कुमार, सचिव सह कौमी तंजीम के जिला प्रमुख आकिल हुसैन सहित अन्य पत्रकार मामले की जांच के लिए घोघरडीहा थाना पहुचकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से मुलाकात कर वास्तु स्थिति की जानकारी लिए. उसी वक्त पुलिस निरीक्षक सुबोध ठाकुर भी थाने पर पंहुचे. जिसके बाद पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस इंस्पेक्टर श्री ठाकुर से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किये. जिस पर इंस्पेक्टर भड़क गए और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. इंस्पेक्टर के इस व्यवहार से नाराज़ पत्रकारों ने एक स्वर मे उसकी निंदा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से फुलपरास के पुलिस निरीक्षक सुबोध ठाकुर पर कार्रवाई किये जाने की मांग किये है.
0 Comments