बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. लगभग दो करोड़ की लागत से निर्माण हो रही उक्त सड़क मनमोहन गांव में एक गांव से दुसरे गांव को जोड़ने की योजना के निर्माण किया जा रहा है. जो की वहां मौजूद शिलापट्ट के अनुसार 2015 में बनकर तैयार हो जानी थी, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य अधूरा ही है. ग्रामीणों के अनुसार भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया की सड़क मे छोटे छोटे पुलिया का निर्माण मे तीन नम्बर का ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही घपलेबाजी ऐसी है की इंटों की जोड़ाई मिट्टी से की जा रही है. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण निर्माण कार्य को रोक कर सड़क निर्माण की जांच करवाने की मांग पड़ अड़े हुए थे.
0 Comments