पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी करेंगे भामाशाह की मूर्ति का अनावरण


बासोपट्टी (मधुबनी), प्रवीण ठाकुर : हरलाखी प्रखंड के उमगांव मोहनपुर के भामाशाह सभा कक्ष मे भाजपा के नेता प्रमोद प्रियदर्शी की अध्यक्षता मे एक तैयारी समिती की बैठक हुई. जिसमें 25 तारीख को दानवीर भामाशाह की मूर्ति अनावरण तथा आम सभा भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.  इस मूर्ति के अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी द्वारा किये जाने की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम मे नेपाल भारत से समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सांसद भाग लेंगे. बैठक में 20 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया. इस दौरान मधुबनी तेली साहु सभा के संयोजक राम प्रीत साह, विनोद साह, किशोरी साह, डा. राम प्रसाद साह, अशोक साह, फकीर साह, भूमि तथा मूर्ती दाता कौशल किशोर साह, राम शोभित साह, जीवछ साह, प्रमोद साह डा. आर. सी साह, राम प्रीत साह, राज कुमार साह सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.

Post a Comment

0 Comments