बासोपट्टी (मधुबनी), प्रवीण ठाकुर : बासोपट्टी थाना क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में बिजली के करंट लगने से दो बच्चे की मौत हो गयी. सिरियापुर गांव में बिजली करेंट लगने से एक 12 वर्ष के बच्चे की मौत चापाकल में अर्थिंग से करंट लगने से हो गयी. सिरियापुर निवासी घूरन मिश्रा के छोटे पुत्र पूजन कुमार करीब 12 बजे स्नान करने अपने पड़ोसी के दरवाजे पर गया था, जहां चापाकल में बिजली का अर्थिंग होने के कारण वह करेंट के चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घूरन मिश्रा का दो लड़का है मृतक छोटा लड़का था. वहीं आज ही मृतक के चचेरी बहन की शादी थी. लेकिन पूजन कुमार की आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना की पुष्टि करते हुए बिजली जेई नीलेश कुमार ने बताया कि दूसरी घटना घोरबंकी पंचायत के बलात में हुई है. जहां घर मे पंखा के नगा तार से करंट लगने से बिंदेश्वर सदा के पुत्र 12 वर्षीय बालक नरेश सदा की मौत हो गयी. पैक्स अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव ने बताया कि खेलने के समय स्टैंड पंखा के तार से करंट लगने से मौत हुई है. घटना के बाद घर मे मातम छाया हुआ है. परिवार के सभी सदस्यों को रो-रोकर हाल बेहाल है.
0 Comments