एक बच्चे की चाहत में पिता ना जाने कितने देवी देवताओं के द्धार का चक्कर लगाता है ! बच्चे को एक ज़रा सी चोट आने पर जिस पिता का धरकन रुक जाता है वह पिता ऐसा कैसे कठोर हो सकता है ! जिस बच्चे को उसने अपने गोद में पाला है उसका ह्त्या करने का कैसे सोच सकता है ! मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है यहाँ एक पिता ने पुत्र और पुत्रबधु पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है इस हमले में पुत्र की स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जबकि बहु का चेहरा कट गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ! हमला का कारण घरेलु विवाद बताया जा रहा है ! हमलावर पिता ने बताया की पुत्र के द्धारा उन्हें घर का खर्चा नहीं दिया जा रहा था इसलिए उन्होंने बेटे को जान से मारने के नियत से तेज धारदार हथियार से हमला किया ! इस हमले का उन्हें कोई अफ़सोस नहीं है और वह इस हमले से पहले अपने मित्रो से सलाह लिया था और वह बेटा को जान से मारना चाहता था ! वही बहु ने बताया की उसके ससुर नशे की हालत में उनलोगों पर हमला कर दिया है ! हमलावर पिता का पहचान लखपति महतो के रूप में किया गया है जबकि घायल का पहचान राजा महतो एवं सोनी देवी के रूप में किया गया है ! हमलावर पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है !
0 Comments