झंझारपुर में सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर हार्डवेयर दुकान में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

मधुबनी मीडिया डेस्क मधुबनी जिले की झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र में मदनपुर एवं सोहराय गांव के बीच स्थित ओम ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान में चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने चोरी करने से पहले आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ताकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सके। इस घटना में चोरों ने साठ बंडल सरिया चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी  दुकानदार रमण कुमार झा को रविवार सुबह मिली। जब वह दुकान खोलने आए तो पता चला कि सरिया की चोरी कर ली गई है। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लगभग दो लाख की सरिया की चोरी कर ली गई है। पुलिस इस कांड का पर्दाफाश करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभिन्न रास्तों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग लग सके।

Post a Comment

0 Comments