मधुबनी की बेनीपट्टी में दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों के जेवरात की चोरी



मधुबनी मीडिया डेस्क मधुबनी जिले की बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित नन्दी-भौजी चौक के पास चोरों ने ज्वेलरी की दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने ज्वेलरी दुकानों की शटर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के सोना व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर डाला। इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने किशोर ठाकुर व किशुन ठाकुर की ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 



किशोर ठाकुर ने 17 फरवरी की रात दुकान बंद कर अपने गांव डिहुलीशेर चला गया। रविवार की सुबह मोबाइल पर उन्हें जानकारी मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। इसके बाद वह  दुकान पहुंचे। तब चोरी की जानकारी मिली।


वहीं किशुन ठाकुर के सोना चांदी के दुकान में भी चोरों ने शटर कि ताला तोड़कर 50 ग्राम सोना व तीन किग्रा चांदी का जेवरात चोरी कर लिया।

Post a Comment

0 Comments