स्कार्पियो से 84 लाख का गांजा जप्त लाखों में है कीमत


झंझारपुर से रितेश कुमार राय की रिपोर्ट

अररिया ओपी पुलिस को बडी़ सफलता मिली है।ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर एल के मेमोरियल कट से के सामने से फुलपरास की ओर से आ रही उजले रंग के स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया।पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाडी़ छोड़कर भागने लगा जब तक सशस्त्र बल ने धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धवही गांव निवासी स्वर्गीय रामचरण यादव के 45 वर्ष के पुत्र राम पुकार यादव के रूप में हुई है गाड़ी का नंबर 11 एच 2600 है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की से तीन बड़े बैग बरामद हुआ जब खोला गया तो गाजा था। वजन करने पर 84 किलो हुआ। जिसकी कीमत 12 लाख 60 हजार बताया जा रहा है।  लौकही के अमरेश यादव से लेकर झंझारपुर के मोहन के समीप वरुण कामती को देने जा रहा था। अररिया ओपी प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की स्कॉर्पियो में गाजा जा रहा है सूचना मिलते ही वरिय अधिकारी को संज्ञान में दिया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी के रूप में पहुंची बीडीओ अभिलाषा पाठक के नेतृत्व में एसआई अमन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के द्वारा फुलपरास की ओर से आने वाली गाडी़ का चेकिंग होने लगा। उजाला रंग के स्कॉर्पियो को आते देख पुलिस ने इशारा किया तो ड्राइवर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए वाहन, ड्राइवर, और गाजा तस्कर के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है और अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments