दहेज के खिलाफ मधुबनी की सड़कों पर दौड़ेंगे प्रसिद्ध धावक आरके दीपक


प्रसिद्ध धावक आरके दीपक 8 जुलाई को मधुबनी की सड़कों पर दौड़ लगाएंगे. यह दौड़ दहेज मुक्त मिथिला के 'दहेज भगाउ, बेटी बचाउ' अभियान के लिए होगा. जिसके संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए दहेज मुक्त मिथिला के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार झा ने बताया कि दहेज जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जनजागरण के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रसिद्ध धावक आरके दीपक 8 जुलाई को उच्चैठ से मधुबनी तक 27 किमी लंबा दौड़ लगाएंगे.  मिनी मैराथन में आरके दीपक के अलावा दर्जनों युवा आ दहेज मुक्त मिथिला के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को उच्चैठ भगवती स्थान से इस मैराथन दौड़ का आरम्भ सुबह 5 बजे किया जाएगा. उद्घाटन में क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

वहीं मैराथन दौड़ की तैयारी को लेकर आस-पास के सभी स्कूलों व गांवों में दहेज मुक्त मिथिला के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर दौड़ में भाग लेने का अपील कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments