मधेपुर एवं आसपास, पिकअप टेम्पो की जबरदस्त टक्कर, टेम्पो में सवार एक बच्चा सहित चार यात्री घायल


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 

ठण्ड और कोहरा जैसे जैसे बढ़ रहा है वाहन दुर्घटना में तेजी आ गयी है ! ताजा मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ मधेपुर- झंझारपुर मुख्य सड़क दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टेम्पो को ठोकर मार दिया ! इस घटना में टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और उसमे सवार एक 4 माह का बच्चा सहित चार यात्री घायल हो गए ! घायलों में पचही के सरोजा खातुन,नवादा का जहांगीर आलम,बेला गांव की आशा कुमारी एवं लौफा सहनी टोला के बिनोद ठाकुर,शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर थाना के एएसआइ सुधीर कुमार महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को पीएचसी मधेपुर में भर्ती करवाए । घायल यात्रियों के अनुसार टेम्पो सवारी लेकर लौफा से मधेपुर की ओर आ रही थी। जबकि पिकअप वैन तेज गति से झंझारपुर की ओर जा रही थी । घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर भागने में सफल रहा ! वहीं टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर मौके से फरार हो गया । थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि टेम्पो जब्त कर अग्रतर करवाई की जा रही है।


सुपौल एवं मधुबनी का वांटेड भोला यादव गिरफ्तार कई महीनों से पुलिस को थी तलाश

मधेपुर थाना कांड संख्या 38/16 में अपहरण का मुख्य आरोपी भोला यादव को मधेपुर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने निर्मली थाना के सहयोग से निर्मली बाजार से गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोला यादव उर्फ भवेश यादव का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके द्वारा मधुबनी एवं सुपौल जिले सहित सीमावर्ती क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। सुपौल जिला के मरौना थाना में इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। जिसमें यह वांटेड है पुलिस काफी दिनों से भोला यादव का तलाश कर रही थी । 26 वर्षीय भोला यादव सुपौल जिले के बड़हारा नदी थाना क्षेत्र के रसुआर गांव का रहने वाला है ! भोला यादव के पिता का नाम दिलेश्वर यादव बताया जा रहा है । थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है !

Post a Comment

0 Comments