न्यूज़ डेस्क पटना
रंजीत मिश्रा ,हरलाखी
हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव स्थित बेटियों के हितों के लिए कार्य कर रही जागरूकता अभियान संस्था के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन जागरूकता अभियान संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा ने की ! इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले कई गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ! कार्यक्रम में एसडीओ मुकेश रंजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार हरलाखी विधयाक शुधांशू शेखर जिला पार्षद सदस्या सरिता कुमारी गंगौर पंचायत के मुखिया शिबचन्द्र मिश्रा को मिथला के पारंपरिक शॉल व मखान के माला से सम्मानित किया गया । पिछले पैतीस वर्षो से संचालित गुरुकुल के परंपरा के पद्धत्ति से बच्चो में वैदिक शिक्षा का गुर शिखा रहे आचार्य सुशील मिश्र रोटी बैंक के अभिजीत कुमार मिर्तुंजय कुमार मंटू कुमार ऋषिकेश कुमार वीणा चौधरी गायिका प्राची मिश्र साक्षी चौधरी खुशबू कुमारी निधि राज मधुलता मिश्र सहित बबिता देवी राघवेंद्र कुमार अर्पणा झा सहित कई अन्य लोगो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या, नारी शिक्षा नारी सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन शराबबंदी सहित कई अन्य विषयो पर गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुत की गई । मिथिलांचल की उभरती प्रसिद्ध गायिका प्राची मिश्रा ने भ्रूण हत्या पर जैसे ही गीत गाना शुरू की उपस्थिति भीड़ ने तालियों से जोरदार स्वागत किया। उसके बाद जयनगर से आई पूजा झा रुचि ने जेहने किशोरी मोरी तेहने किशोर हे गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उसके बाद जैसे ही उन्होंने नारी है पूज्य जगत में नारी का सम्मान करो गीत गयी उपस्थित भीड़ की तालियों के गड़गडाहट ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया । उसके बाद मधुबनी की निधि राज ने जबरदस्त प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में मधुबनी से आई अर्पण झा की बांस के पतिली पर बानी मिथिला पेंटिंग को लोगों ने खूब सराहा । मौके पर विधायक, एसडीओ, डीएसपी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 Comments