न्यूज़ डेस्क , पटना
बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी के सौराठ गाँव पहुँच कर बहुप्रतीक्षित मधुबनी पेंटिंग इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया । नीतीश कुमार ने इस योजना का घोषणा 2012 मे किया था । चालीस करोड़ के लागत से मधुबनी पेंटिंग इंस्टीट्यूट एवं म्यूजियम के भवन का निर्माण कराया जाएगा । उन्होने अपने संबोधन मे कहा हमने 2012 मे इस योजना के संबंध मे जाना और उसी समय बनाने का घोषणा भी किया था । उन्होने कहा हम हमेशा इस योजना के संबंध मे यह पूछते रहते थे की इस योजना मे देरी क्यो हो रही है । तत्काल हम किराए के मकान मे ही इस कार्यक्रम का शुरुआत कर दिए है । इस संस्थान मे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ही आचार्य बने है । संस्थान मे शिक्षक बनने के लिए एम ए का डिग्री की आवश्यकता नहीं हैं जो राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त है उन्हेँ ही शिक्षक न्यूक्त किए गए हैं । संस्थान मे फ्री मे शिक्षा के साथ निःशुल्क भोजन निःशुल्क रहने की व्यवस्था किया जाएगा साथ ही छात्रों को एक हजार से पंद्रह सौ रुपए महीना आर्थिक सहायता दिया जाएगा । सौराठ का यह भवन 2020 तक तैयार कर लिया जाएगा । मिथिला पेंटिंग का विश्व मे अपना क्रितिमान है । हमने जापान मे देखा मिथिला पेंटिंग का एक मिथिला म्यूजियम है । यहां से कई कई मिथिला पेंटिंग कलाकर ने जाकर जापान मे मधुबनी पेंटिंग बनाया है ।इस इंस्टीट्यूट मे पढ़ने के लिए जिन छात्र छात्राओ का चयन हुआ हैं उनका हमने छमता देख लिया हैं वह अभी से झलक रही है । अब पटना के टर्मिनल बिल्डिंग पर मिथिला पेंटिंग बनाया जाएगा । साथ ही उन्होने बताया अब दरभंगा मे भी एयरपोर्ट बनेगा इसके लिए राज्य सकरार ने 31 एकड़ जमीन खरीदकर दिया है । मुख्यमंत्री आवास मे एक संकल्प कार्यालय है जिसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है । मधुबनी पेंटिंग के प्रति हमलोगों का प्यार असीमित है । हम कभी भी कही भी जाते हैं तो एक सोच के साथ जाते है देश का विकास बिहार के बिना और बिहार का विकास मिथिला के बिना संभव नहीं है । उन्होने परोक्ष रूप से राजद सरकार का आलोचना करते हुए कहा पहले बिजली नहीं मिलती थी लोग ढिबरी मोमबत्ती पर निर्भर रहते थे लोग भयभीत रहते थे बच्चों को घर से बाहर निकालने से डरते थे इसलिए उन्हेँ भूत का डर दिखाकर घर मे बंद रखते थे । अब लालटेन की जरूरत नहीं हैं । समाज मे कुछ लोगों के द्वारा आपस मे टकराने की कोशिश की जा रही है । इसे रोकने के लिए हमें समाज मे भाईचारा बना कर रखना चाहिए । हमलोगों का एजेंडा न्याय के साथ विकास करना हैं । इसके लिए आपलोगों का समर्थन चाहिए । हमने संस्थान खोल दिया हैं ताकि बच्चे सिर्फ इंटर तक नहीं आगे भी पढ़े इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कर दिया हैं । बच्चे इस कार्ड के बदौलत चार लाख रुपया तक का लोन ले पाएगा जो नौकरी मिलने के बाद आसान किस्तो मे चुकाना हैं । मिथिला को आगे बढ़ाना हमारी प्रथमिकता है ।
0 Comments