शराब के तस्करी में तस्कर हर रोज नया नया फार्मुला ईजाद कर रहे हैं. अधिक आमदनी को देखकर गुंडे बदमाश तो क्या अब भिखारी भी इस धंधे में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तस्करी में अंधा लूला लंगड़ा भी पूरी मुस्तैदी से जुट गए है. मधुबनी पुलिस ने एक ऐसे ही अंधा और लंगड़ा की जोड़ी को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. लंगड़ा दिल्ली से शराब तस्करी कर लाता था और फिर अंधा उस शराब बेचने के काम को अंजाम देता था. मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल अंतर्गत पतौना ओपी थाना क्षेत्र का है. पतौना थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि अपाहिज व्यक्ति केमिकल के डिब्बे में शराब भरकर दिल्ली से लाता है एवं एक अंधे व्यक्ति के हाथो बिकवाता है. जिसकी पहचान नरसाम गांव दक्षिणी टोल के मो. शब्बीर एवं दमला गांव के रामनारायण राय के रूप में की गई. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही मो. शब्बीर शराब कि खेप लेकर अंधे व्यक्ति को पंहुचाने के लिये उसके पास पंहुचा बस पुलिस ने दोनो को 76 बोतल विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. अंधे व्यक्ति ने बताया की एक बोतल पर हमें पचास रुपया कमीशन मिलता था. पैसे के लिये वह यह काम करता था. वहीं बेनीपट्टी की डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया की हमलोगो को सूचना मिली की एक व्यक्ति ट्रैन से केमिकल के डब्बा में शराब भरकर लाता है और पतौना में उसे बेचता है. यह व्यक्ति दिल्ली से भीख मांगते हुए ट्रैन में सफर कर लेता था इसलिए इसपर किसी को शक नहीं होता होगा. दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
0 Comments