खेल-खेल में दो भाइयों ने की दोस्त की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर


जिला मुख्यालय में एक बारह वर्ष के बच्चे की खेल खेल में हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना रविवार शाम की है. जहां मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 के भुवना कॉलोनी के पास दो छोटे-छोटे बच्चों ने एक 12 वर्षीय बच्चे को नदी में फेंककर हत्या कर दिया. बच्चों कि सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में मृत बारह वर्षीय बच्चे को अपने से छोटे उम्र के बच्चे के साथ लड़ाई करता हुआ देखा गया है. लड़ाई के क्रम में मृतक बच्चा अपने से छोटे उम्र के बच्चे को नदी में फेंकना चाहा लेकिन तब तक उस बच्चे का भाई पंहुच गया और दोनो भाइयों ने मिलकर अपने से बड़े उम्र के बच्चे को मलेरिया से भरे नदी मे फेंक दिया. सारी करतूत पास के मकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है. नदी में फेंकने के बाद पहले तो दोनों बच्चे भाग खड़े हुए. लेकिन चंद सेकेंड में वापस आकर फेंके गये बच्चा को देखना चाहा जो उसे कहीं नही दिखाई दिया. डूबने वाला बच्चा मधुबनी के वार्ड नम्बर 15 के भूषण साह का पुत्र घनश्याम कुमार है. घटना शाम छह बजे के करीब कि बताई जा रही है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुबनी नगर थाना व राजनगर पुलिस घटना स्थल पर पंहुच मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. देर रात तक एसडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है. घटना के बाद उक्त घटनास्थल के पास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Post a Comment

0 Comments