मधेपुर
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर मंगलवार को भेजा थाना क्षेत्र के भेजा हाट चौक से टेकनाटोल तक पश्चिमी कोसी तटबंध को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान लगभग 6 दर्जन दुकान एवं झोपड़ियों को हटाया गया। हालांकि प्रशासनिक चहल-कदमी देखते ही अधिकांश लोगों ने खुद से ही दुकान एवं झोपड़ियां हटानी शुरु कर दी जाकी बांकी बचे हुए झोपड़ियों को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया ! इस दौरान भेजा हाट चौक पुलिस छाबनी में तब्दील था जबकि स्थानीय लोग अपने अपने घर एवं प्रतिष्ठान हटाने में लगे हुए थे। इन अतिक्रमणकारियों में एक ऐसा भी परिवार था जिनके पुरुष सदस्य घर पर नहीं थे जिस कारण घर की महिला खुद अपने घर पर चढ़कर अपना आशियाना उजाड़ रही थी !इस हृदयविदारक दृश्य को वहां खड़े उस महिला के बच्चे टकटकी भरी निगाहों से देख रहा था ! सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बाढ़ पूर्व कोसी तटबंध की मरम्मत के उद्देश्य से इसे खाली कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्धारा अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया था ! कोसी पश्चिमी तटबंध के सहायक अभियंता सुमन कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों द्धारा तटबंध के दोनों किनारे अवैध रुप से घर बनाकर अतिक्रमित कर लिया गया था। जिस कारण बाढ़ के समय तटबंध में रिसाव होने लगता था। मौके पर भेजा थानाध्यक्ष अंजेश कुमार सहित लखनौर, मधेपुर, आरएस ओपी झंझारपुर, ओपी अरड़िया संग्राम, भैरवस्थान थाना की पुलिस एवं सहित महिला पुलिस बल मौजूद थी।
0 Comments