दो शातिर चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा पुलिस के किया हवाले

मधेपुर
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
भेजा थाना क्षेत्र के भेजा कोसी बांध किनारे स्थित एक पान दुकान का ताला तोड़ते रंगेहाथ दो चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा ! बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ! जिसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया !  थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि खजुरी गांव निवासी रामचन्द्र मुखिया का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मुखिया एवं उसका चचेरा भाई गरीब मुखिया का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मुखिया को लोगों ने राज कुमार मंडल एवं अशोक कुमार मंडल के गुमती में चोरी करने का प्रयास करते रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ! पूछताछ के दौरान पवन कुमार मुखिया ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जिसमें खरीक पुनर्वास के निकट शिक्षक शिवधारी राम से आठ हजार रुपये लूटकर भागने, बरसाम गांव के चन्द्रकान्त झा के दुकान का ताला तोड़कर सात हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने, भेजा बांध किनारे स्थित मनोज मंडल के मोबाइल दुकान से मोबाइलों की चोरी करने की घटनाएं शामिल है। पुलिस ने दोनों चोर के पास से एक-एक बाइक भी बरामद की है। धराए दोनों चोर के साथ में दो नाबालिग लड़का भी था। जिन्हे दोनों आरोपियों ने जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले आये बताये जा रहे है । साथ लाये गए लड़के का उम्र ग्यारह एवं बारह वर्ष बताये जा रहे है !ये दोनों अपने संबंधी के घर आया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों नाबालिग को परिजनों को सुपूर्द कर दिया।साथ ही चोर पवन कुमार मुखिया एवं मनीष कुमार मुखिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है !

Post a Comment

0 Comments